Wednesday, July 14, 2010

फ़िलीपींस में उष्णकटिबन्धीय तूफ़ान कानसन (Conson) से भारी तबाही


फ़िलीपींस के मुख्य द्वीप लुज़ोन में भीषण उष्णकटिबन्धीय तूफ़ान कानसन (
Conson
) के चलते कम से कम 4 लोगों के डूबने के कारण मारे जाने की खबर है। इस तूफ़ान के कारण भारी तबाही हुई है, और 40 लोगों के लापता होने की खबर है जिसमें से कि कुछ मछुआरे हैं । तूफ़ान के कारण 120 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवायें चलने लगीं और पेड़, बिजली के खंबे आदि उखड़ गये।
समाचार प्राप्त होने के समय तक मालूम चला है कि फ़िलीपींस के राष्ट्रपति ने मौसम की सही भविष्यवाणी ना कर पाने के कारण मौसम
विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ पिलाई है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York