उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सरकार को अंधेरे में रखकर प्रतिदिन लाखों रूपये का चूना लगाकर राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है । खनन से लदे वाहनों से प्रतिदिन जो रायल्टी वसूली जाती है, उस वसूली की धनराशी में भारी गोलमाल कर खनन ठेकेदारों द्वारा हथनीकुंड़ बैराज और सुन्दरपुर के रायल्टी चैक पोस्टों पर बड़ा खेल हो रहा है । दरासल तीन चैक पोस्टों से प्रतिदिन खनिज से लदे कई ट्रकों को कागज़ों में ट्रैकटर ट्रोली के रूप में अंकित किया जाता है ।
ये ही नहीं, रायल्टी की रसीद यानि "रवाना" पर भी, ये ही गोलमाल किया जाता है । मतलब रायल्टी, ट्रक में लदे माल (खनिज) की वसूली जाती है, और काग़ज़ों में छोटे वाहन दर्शाकर प्रदेश सरकार को खनन ठेकेदारों द्वारा प्रतिदिन लाखों का चूना लगाया जाता है । ये हाल तब है, जब खनन मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा खनन के ठेकों और ठेकेदारों पर सीधी नज़र हर समय रहती है ।
: न्यूज़लाइन ब्यूरो
No comments:
Post a Comment