Wednesday, July 14, 2010

महिन्द्रा एन्ड महिन्द्रा का फ़िल्म कारोबार बंदी के कगार पर।


मंहिद्रा एंड मंहिद्रा का फिल्म कारोबार बंद होने की कगार पर है। समूह की फिल्म कंपनी मुंबई मंत्रा ने पिछले छह महीने से कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की है और उनकी कोर टीम के लोग भी कंपनी छोड़ कर जा चुके है। मुंबई मंत्रा ने अक्टूबर '09 में संजय गुप्ता की फिल्म 'एसिड फैक्ट्री' रिलीज की थी, जो फ्लॉप रही थी। एसिड फैक्ट्री पर 23 करोड़ रु खर्च मगर सिर्फ 5 करोड़ रु की कमाई हुई थी। एसिड फैक्ट्री के फ्लॉप होने के बाद कंपनी की पुनर्गठन शुरू हुआ था। पुनर्गठन के बाद से 20 लोगों की कोर टीम में से सिर्फ 3-4 लोग ही बचे हैं। कहा जा रहा है कि लगभग सभी बड़े अधिकारियों ने मुंबई मंत्रा कंपनी छोड़ दी है। इस कंपनी के सीओओ इंद्रनील चक्रवर्ती टिप्स के सलाहकार बन गये हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी की मार्केटिंग देखने वाले विक्रमजीत रॉय भी कंपनी छोड़ चुके हैं|

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York