Wednesday, July 14, 2010

फ़्रांस में बुर्का पहनना बना अपराध


पेरिस : आखिरकार फ्रांस में बुर्के पर पूरी तरह पाबंदी लग ही गई। नये क़ानून के मुताबिक अब सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने वाली महिलाओं से बाक़ायदा जुर्माना वसूला जायेगा। इस मुद्दे पर संसद के निचले सदन ने मंगलवार को बुर्के पर प्रतिबंध को मंजूरी दे दी । नेशनल एसेंबली में इस कानून के समर्थन में 335 सांसदों ने मतदान किया जबकि केवल एक सांसद ने इसका विरोध किया।
सत्तारूढ यूएमपी और न्यू सेंटर पार्टी ने बुर्के पर प्रतिबंध के पक्ष में मतदान किया। वही विपक्षी दल के अधिकतर सदस्यों ने इसमें भाग नही लिया। इस मतदान के बाद बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का यह विधेयक सितंबर में सीनेट में रखा जाएगा। वहां से भी इसके पारित होने की पूरी संभावना है। इसके लिए रोकथाम फ्रांस की अदालते पेश कर सकती है जहां इसकी समीक्षा की जाएगी। फ्रांस में आम लोग बुर्के के खिलाफ है लेकिन पूरा बुर्का पहनने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे है। राष्ट्रपति निकोलस सार्कोजी ने इस प्रतिबंध का समर्थन किया है लेकिन उनके आलोचकों का कहना है कि वे अति दक्षिणपंथी फ्रांसीसी लोगों को खुश करने के लिए यह कदम उठा रहे है। फ़्रांसीसी सरकार का कहना है कि पूरे चेहरे तथा शरीर को ढंकने वाले बुर्के महिलाओं के अधिकारों का हनन करते है और वे फ्रांस के धर्मनिरपेक्ष चरित्र के खिलाफ़ है। नए कानून के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर पूरा बुर्का पहनने वाली महिलाओं पर 150 यूरो का जुर्माना लगाया जाएगा तथा उन पुरूषों को तीस हजार यूरो तक जुर्माना भरना पड सकता है, जो महिलाओं को बुर्का पहनने के लिए बाध्य करेंगे।कईं इस्लामिक देशों और संस्थाओं ने फ़्रांस के इस क़दम को इस्लाम के ख़िलाफ़ साज़िश क़रार दिया है।

इंडिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क

1 comment:

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York