Wednesday, July 14, 2010

कश्मीर में मेजर शहीद, कर्नल व सिपाही घायल।



श्रीनगर
कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढ़र सेक्टर में मंगलवार रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक मेजर शहीद हो गया जबकि एक कर्नल सहित सेना के छह जवान घायल हो गए. मुठभेड़ में दो आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात सेना को सूचना मिली थी कि मेंढर सेक्टर में सीमापार से आतंकी घुस आए हैं, सूचना मिलने पर जब सेना की टुकड़ी मौके पर पहुंची तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने ग्रेनेड से भी हमला किया। आतंकियों की फायरिंग में मेजर अमित फुंगे शहीद हो गए जबकि 47 राष्ट्रीय राइफल के कर्नल अजय कटोल सहित छह जवान घायल हो गए. आतंकियों की फायरिंग में घायल सिपाहियों की पहचान दिनेश कुमार, सतिन्दर कुमार, नायक जसबीर सिंह, सिपाही समीर कुमार और राइफलमैन दशरथ के रूप में की गई है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York