
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां बड़े निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा बहाल करने पर सहमत हो गई हैं। यह सुविधा केस टू केस बेसिस पर दी जाएगी। सीआईआई की पहल पर बुलाई गई बीमा कंपनियों और स्वास्थ्य उद्योग की बैठक के बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में स्वास्थ्य बीमा के प्रमुख संजय दत्ता ने कहा, 'बीमा कंपनियों ने कैशलेस सुविधा को फिर शुरू करने का फैसला किया है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों -ओरियंटल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस, नैशनल इंश्योरेंस तथा यूनाइटेड इंश्योरेंस ने कैशलेस इलाज की सुविधा (प्रेफर्ड प्रोवाइडर नेटवर्क) देने वाले अस्पतालों के नेटवर्क का विस्तार करने पर भी सहमति दी। न्यू इंडिया एश्योरेंस के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम रामदास ने कहा कि अस्पतालों और ग्राहकों को ईमानदारी कायम करनी होगी।
No comments:
Post a Comment