
सोमपेटा : भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष और बवाल हुआ । पुलिस की फ़ाइरिंग में 3 किसानों के मारे जाने की ख़बर है । राज्य सरकार द्वारा नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी को 1000 एकड़ ज़मीन देने की घोषणा के बाद से ही किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे । लेकिन आज जो सोमपेटा में हुआ, वह प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की स्थिति बयान करने के लिये काफ़ी है ।
पहले पुलिस ने हज़ारों किसानों पर लाठियां भांजी, जिसके विरोध में किसानों द्वारा पुलिस की गाड़ियों में तोड-फोड़ और आगज़नी की गई । इसके बाद पुलिस ने उत्तेजित किसानों पर फ़ाइरिंग शुरू कर दी, जिसमें ३ किसानों की मौत हो गई |
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़