Friday, June 18, 2010

अब आमिर खान भी ट्विटर पर !!


बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के मनाने पर अब आमिर खान भी माईक्रो ब्लागिंग साईट ट्विटर/Twitter, पर अपनी उपस्थिती का अहसास करवायेंगे। अभी तक आमिर खान ट्विटर पर इस लिये नही आ रहे थे, क्योंकि उन्हे लगता था कि वे उसे ज़्यादा वक्त नही दे पायेंगे। लेकिन बालीवुड ह्रुदय सम्राट अमिताभ बच्चन द्वारा ज़ोर देने पर वो 1 July से ट्विटर पर खाता खोलेंगे।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York