
उड़ीसा : पुरी के प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने एक प्राचीन मठ से 18 टन से ज्यादा चांदी बरामद हुई है। इस चांदी की कीमत 90 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्राचीन एमार मठ से बरामद चांदी की 522 ईटें लकड़ी के चार संदूकों से मिली हैं। एक ईट 38 से 40 किलोग्राम की है। इनपर संयुक्त अरब अमीरात, जापान, चीन व दुबई की मुहर लगी हुई है। पुलिस इस पूरे मामले की तफ़्तीश मे लग गई है।
शुक्रवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने ढेंकानाल जिले के कुत्तम गाँव के दो लोगों को चांदी की दो ईंट बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा। उनसे पूछ ताछ के दौरान ही पता चला कि यह ईंटें पुरी के एमार मठ से चुराई गई थीं।
पुलिस की पकड़ में आये बरुन बराल और अक्षय दास ने बताया कि चंदनपुर के एक ठेकेदार ने डेढ़ महीने पहले मठ के अन्दर मरम्मत के काम के लिए उन्हें नियुक्त किया था। मरम्मत के काम के दौरान छत से सिमेंट का एक टुकड़ा एक अंधेरे कमरे में रखे लकड़ी के संदूक पर जा गिरा। तब पता चला कि उसमे चांदी की ईंटें भरी हैं। मिस्त्री ने सभी मज़दूरों को दो दो ईंट दिए और फोरन वहां से चले जाने के लिए कहा।
बरुन और अक्षय के पास से पुलिस ने लगभग एक लाख रुपए भी बरामद किए, जो उन्होंने अपने अपने हिस्से की कुछ ईंटों को बेचकर कमाए थे। बरामद की गई सभी ईंटे अब भी मठ के सामने पुलिस कि निगरानी में रखी हैं।
पुरी के एस पी संजय कुमार के मुताबिक फोरेंसिक विशेषज्ञों की जांच के बाद मंदिर प्रशासन से सलाह मशविरा करने के बाद ईंटों को वहाँ से हटाने के बारे में फ़ैसला किया जाएगा। और इस बात की जांच भी कराई जा रही है कि मठ में इतनी भारी मात्रा में चांदी की ईंटें कहां से पहुंची।
No comments:
Post a Comment