Sunday, February 27, 2011

वर्ल्ड कप: भारत ने इंग्लैंड को दिया 339 का लक्ष्य


एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले एक हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 339 रनों का लक्ष्य दिया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन के 47वें शतक की बदौलत भारत ने 49.5 ओवर में 338 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विस्फोटक शुरुआत दी। टीम इंडिया को पहला झटका टिम ब्रेसनन ने दिया। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को 35 रन के निजी स्कोर पर मैट प्रायर के हाथों कैच आउट कराया।

सचिन तेंडुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 115 गेंदों में 120 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने अपने वनडे करियर 47वां शतक मारा। इस पारी के बाद वे शतकों के महाशतक से मात्र 2 शतक दूर हैं। इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर ने अपने वर्ल्ड कप के मैचों में अपना पांचवा शतक भी बना लिया। सचिन, जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने तेंडुलकर को माइकल यार्डी के हाथों कैच आउट कराया।

46 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर जाने के बाद सचिन तेंडुलकर ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 131 गेंद पर 134 रन जोडे। पार्टनरशिप की शुरुआत में दोनों बल्लेबाजों ने सिंग्ल-डबल से रन बटोरे। पर जैसे ही वे क्रीज पर टिके उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया। खासकर इस दौरान सचिन ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर को शामिल किया गया। स्पिन डिपार्टमेंट में पीयूष चावला को मौका मिला है। एस श्रीसंत की जगह मुनाफ पटेल तेज गेंदबाजी में जहीर खान के जोड़ीदार होंगे। टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं इंग्लैंड टीम भी दो स्पिनरों के साथ उतरी है। रवि बोपारा की जगह ऑल राउंडर माइकल यार्डी को शामिल किया गया है। हालांकि फिट नहीं होने की वजह से स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह अजमल शहजाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं।

सचिन के अलावा गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। गम्भीर ने 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। युवराज ने फ़ार्म में वापसी करते हुए 50 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली। युवराज ने 9 चौके लगाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उपयोगी पारी खेलते हुए 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 गेंदों पर 31 रन बनाए। आख़िरी 2 ओवरों में भारतीय बल्लेबाज़ी लडखडा गई और महज़ 11 रनों के भीतर टीम इंडिया ने अपनी 5 विकेट खो दिये।

इंग्लैंड की ओर से ब्रेसनन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 48 रन देकर 5 बल्लेबाज़ों को आउट किया। इनके अलावा सभी गेंदबाज़ों की टीम इंडिया ने जमकर ख़बर ली। युसुफ़ पठान भी केवल 1 छक्का ही लगा सके और तेज़ गति से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गये। युसुफ़ ने 14 रन बनाए| निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली भी कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 8 रन ही बना सके।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York