
Showing posts with label Puri. Show all posts
Showing posts with label Puri. Show all posts
Sunday, February 27, 2011
प्राचीन मठ से 18 टन चांदी बरामद, 2 गिरफ़्तार

उड़ीसा : पुरी के प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने एक प्राचीन मठ से 18 टन से ज्यादा चांदी बरामद हुई है। इस चांदी की कीमत 90 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्राचीन एमार मठ से बरामद चांदी की 522 ईटें लकड़ी के चार संदूकों से मिली हैं। एक ईट 38 से 40 किलोग्राम की है। इनपर संयुक्त अरब अमीरात, जापान, चीन व दुबई की मुहर लगी हुई है। पुलिस इस पूरे मामले की तफ़्तीश मे लग गई है।
शुक्रवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने ढेंकानाल जिले के कुत्तम गाँव के दो लोगों को चांदी की दो ईंट बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा। उनसे पूछ ताछ के दौरान ही पता चला कि यह ईंटें पुरी के एमार मठ से चुराई गई थीं।
पुलिस की पकड़ में आये बरुन बराल और अक्षय दास ने बताया कि चंदनपुर के एक ठेकेदार ने डेढ़ महीने पहले मठ के अन्दर मरम्मत के काम के लिए उन्हें नियुक्त किया था। मरम्मत के काम के दौरान छत से सिमेंट का एक टुकड़ा एक अंधेरे कमरे में रखे लकड़ी के संदूक पर जा गिरा। तब पता चला कि उसमे चांदी की ईंटें भरी हैं। मिस्त्री ने सभी मज़दूरों को दो दो ईंट दिए और फोरन वहां से चले जाने के लिए कहा।
बरुन और अक्षय के पास से पुलिस ने लगभग एक लाख रुपए भी बरामद किए, जो उन्होंने अपने अपने हिस्से की कुछ ईंटों को बेचकर कमाए थे। बरामद की गई सभी ईंटे अब भी मठ के सामने पुलिस कि निगरानी में रखी हैं।
पुरी के एस पी संजय कुमार के मुताबिक फोरेंसिक विशेषज्ञों की जांच के बाद मंदिर प्रशासन से सलाह मशविरा करने के बाद ईंटों को वहाँ से हटाने के बारे में फ़ैसला किया जाएगा। और इस बात की जांच भी कराई जा रही है कि मठ में इतनी भारी मात्रा में चांदी की ईंटें कहां से पहुंची।
Labels:
27-02-2011,
Hindi News,
Jagannath Temple,
Khalid Hasan,
Newslinelive.com,
Orissa,
Puri
Tuesday, July 13, 2010
पुरी : जगन्नाथ यात्रा के दौरान भगदड़

उड़ीसा में स्थित तीर्थ स्थल "पुरी" में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान भगदड़ मच गई है । भगदड़ में एक महिला के मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए है । सूत्रों के मुताबिक, रथ खींचने के दौरान यह भगदड़ मची ।
पुरी में लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा शुरू हो गई है। देश के कई दूसरे शहरों में भी जगन्नाथ यात्रा की धूम मची है और श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की जय-जयकार कर रहे हैं। सबसे बड़ा आयोजन पुरी के जगन्नाथ मंदिर में चल रहा है। यहां करीब दस लाख लोग मौजूद हैं।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़ |
Labels:
1 Dead,
Hindi,
Hindi News,
Jagannath Yatra,
Puri
Subscribe to:
Posts (Atom)