
पोर्ट एलिजाबेथ -हॉलैंड ने दूसरे हाफ में चमत्कारिक प्रदर्शन की बदौलत अपना विजयरथ दौड़ाते हुए पांच बार के चैंपियन और खिताब के सबसे प्रबल दावेदार ब्राजील का गर्व 2-1 से चूर-चूर कर फुटबॉल विश्वकप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2010 से पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील की विदाई हो गई है। क्वॉर्टर फाइनल में यूरोपीयन पावरहाउस हॉलैंड ने चैंपियन ब्राजील को 2-1 से हरा दिया। इस अहम मुकाबले में ब्राजील के लिए उसी के खिलाड़ी फेलिपी मेलो विलिन साबित हुए। मेलो ने हॉलैंड को एक गोल गिफ्ट में दे दिया। यह इस विश्व कप का तीसरा आत्मघाती गोल है। यह गोल 53वें मिनट में हुआ। यह गोल हॉलैंड के स्ट्राइकर वेल्से श्नाइडर द्वारा लिए गए फ्री किक पर हुआ। जाहिर तौर पर मेलो अपनी टीम के खिलाफ गोल नहीं होने देना चाहते थे लेकिन बचाव की प्रक्रिया के दौरान गेंद उनके सिर से टकराकर गोलपोस्ट में समा गई। इस गोल से मैच में रोमांच एक बार फिर लौट आया ।
मध्यांतर तक ब्राजील ने 1-0 की बढ़त बना रखी थी। ब्राजील के लिए पहला गोल फॉरवर्ड खिलाड़ी रोबिन्हो ने 10वें मिनट में किया। रोबिन्हो ने यह गोल फेलिप मेलो द्वारा दिए गए एक शानदार पास पर किया। रोबिन्हो ने विश्व कप में अपना दूसरा गोल किया। उन्होंने चिली के खिलाफ अंतिम-16 मुकाबले में भी एक गोल किया था। इससे ठीक पहले आठवें मिनट में स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले फॉरवर्ड खिलाड़ी डानी एल्विस ने गेंद को हॉलैंड के गोलपोस्ट में डाल दिया था लेकिन रेफरी ने उन्हें ऑफसाइड करार दिया था ।
शुरुआती दस मिनट के खेल में ब्राजील की टीम पूरी तरह हॉलैंड पर हावी रही लेकिन उसके बाद हॉलैंड ने भी लय पकड़ी और जोरदार हमला किया। मध्यांतर तक के खेल के दौरान ब्राजील ने जहां 52 फीसदी समय तक गेंद अपने पास रखा था वहीं हॉलैंड ने दो जोरदार आक्रमणों के दम पर बराबरी करने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह ब्राजीली रक्षापंक्ति को भेद नहीं सकी। दूसरे हाफ में हॉलैंड ने एक और गोल कर ब्राजीली खेमे में सनसनी मचा दी ।
: न्यूज़लाइन स्पोर्टस ड़ेस्क
रोमांचकारी और दिलचस्प होता जा रहा है मामला.
ReplyDelete