
जयपुर:तेल डीपो अग्निकांड मामले में पुलिस ने जयपुर आईओसी के तत्कालीन महाप्रबंधक गौतम बोस समेत नौ अधिकारियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक हवा सिंह घुमरिया ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आईओसी अग्निकांड प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में आईओसी के तत्कालीन महाप्रबंधक गौतम बोस, राजेश कुमार च्याल मुख्य परिचालन, शंशाक शेखर वरिष्ठ प्रबंधक, के एस कनौजिया मुख्य प्रबंधक टर्मिनल, कपिल कुमार गोयल उप प्रबंधक टर्मिनल, अशोक कुमार गुप्ता प्रचालन, एस एस गुप्ता पाइप लाइन प्रभारी, कैलाश नाथ अग्रवाल वाल्ब प्रभारी समेत नौ अधिकारियों को लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को भारतीय दंड संहिता की धारा 285, 286, 336, 337, 427, 304 ए, 304 भाग दो और 166 के तहत गिरफ्तार किया गया है। और गौतम बौस फिलहाल मुंबई में तैनात हैं। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को पूछताछ के लिए आज जयपुर बुलाया गया था। पुछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। मानसरोवर के पुलिस वृताधिकारी ललित कुमार के अनुसार जयपुर आईओसी अग्निकांड मामले में गिरफ्तार आईओसी के अधिकारियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी नौ अभियुक्तों को आईओसी डिपो की सुरक्षा व्यवस्था, ज्वलनशील पदार्थों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले उपाय, अग्निशमन प्रबंधन समेत अन्य सुरक्षा उपायों में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इधर जयपुर आईओसी कार्यालय अपने नौ अधिकारियों की गिरफ्तारी के बारे में टिप्पणी करने से बच रहा है।
No comments:
Post a Comment