
मेलबर्न. ब्रिटेन में आतंकी हमले की एक असफल साजिश में शामिल होने के गलत आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय डॉक्टर मोहम्मद हनीफ ने ऑस्ट्रेलिया की सरकार पर मुकदमा दायर किया है। साथ ही पूर्व आव्रजन मंत्री केविन एंड्रूज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है। 30 वर्षीय हनीफ को 2007 में ब्रिटेन में आतंकी हमले की एक असफल साजिश से जुड़ा होने के आरोप में उस साल जुलाई में ब्रिसबेन एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। 12 दिन हिरासत में रखने के बाद उस पर एक आतंकी संगठन को मदद देने का आरोप लगाया गया। हालांकि बाद में अभियोजन द्वारा मामले में गलती करने और अपर्याप्त सबूत होने की बात स्वीकारने के बाद हनीफ को आरोपों से बरी कर दिया गया था। हनीफ गोल्ड कोस्ट हास्पिटल में रजिस्ट्रार के तौर पर काम करते थे। हनीफ के वकील मौरिस ब्लैकबर्न ने कहा कि सरकार पर मुकदमा ब्रिसबेन की सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार पर अवैध हिरासत में रखने और अधिकार के दुरुपयोग का आरोप लगाकर हर्जाना भी मांगा गया है।
जय हो।
ReplyDelete………….
दिव्य शक्ति द्वारा उड़ने की कला।
किसने कहा पढ़े-लिखे ज़्यादा समझदार होते हैं?