
दुनिया भर में धूम मचा रहा एप्पल आईफोन 4 जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। दुनिया के 88 देशों में एक साथ लांच होने के बाद सितंबर महीने में यह भारतीय बाजार में बिकने लगेगा। इसके लिए वोडाफोन और एयरटेल ने पूरी तैयारी कर ली है।भारत में 32 जीबी की मेमोरी के साथ इस फोन की कीमत 40 हजार रुपये जबकि 16 जीबी के साथ 35 हजार रुपये हो सकती है। हांलाकि वोडाफोन और एयरटेल के उपभोक्ताओ के लिए इस फोन में सुविधाएं सीमित होने की बात कही जा रही है। फोन के साथ दोनों कंपनियां अलग अलग प्लान पेश करेंगी। प्लान की जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है।कई तरह की आधुनिक खूबियों से लैस इस फोन की विदेशों में जबर्दस्त मांग देखने को मिल रही है जिसके बाद देसी कंपनियों ने भी इसे भारत में लाने की तैयारी शुरु कर दी है। एप्पल आईफोन 4 अपने पिछले संस्करण आईफोन 3 के मुकाबले ज्यादा पतला और स्लिम है वाईफाई और विडियों कॉंफ्रेंसिंग के साथ इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
No comments:
Post a Comment