Friday, July 2, 2010

यौनशोषण के आरोप में प्रिसिंपल गिरफ्तार, आरोपी प्रवक्ता फरार


चेन्नई: लड़कियों के साथ यौनशोषण के आरोप में पुलिस ने यहां पर कोडाइकनाल पब्लिक स्कूल (चेन्नई से 560 किलोमीटर दूर) की प्रधानाचार्य शीबा पॉल (36) को स्कूल के प्रवक्ता एम. एल. ब्राइट के साथ मिलकर लड़कियों के साथ सेक्सुअल हरासमेंट के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसी स्कूल की एक 9वीं की छात्रा ने दोनों के ऊपर यह आरोप लगाया है। पॉल के पकड़े जाने के बाद ब्राइट अभी फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले स्कूल के हॉस्टल में 17 लड़कियां रुकी हुई थी, यहां पर ब्राइट पहले से ही ठहरा था। महिला प्रिसिंपल ने लड़कियों के साथ सेक्सुअल हरासमेंट करने में ब्राइट की पूरी मदद की थी। लड़कियों के अभिभावकों ने पिछले महीने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि ब्राइट ने हॉस्टल में लड़कियों के साथ यौन शोषण किया। आरोप लगने के बाद से ही ब्राइट फरार चल रहा है हालांकि पुलिस ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया है और ब्राइट को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की है। इनमें से एक टीम केरला जाएगी, दूसरी मदुर्रे और तीसरी टीम कोडाइकनाल में छानबीन करेगी। उधर इन आरोपों के बाद स्कूल प्रशासन का कहना है कि लड़कियां गलत तरीके से पॉल को फंसा रही हैं। वह एक साफ-सुथरी छवि वाली महिला हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York