Friday, July 2, 2010

नाव दुर्घटना में दो की मौत, 12 से अधिक लापता


बिहार: बेतिया जिले के श्रीनगर थाना अंतर्गत गंडक नदी में शुक्रवार को एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग लापता हैं। पुलिस के अनुसार, पजहा वरजीरवा गांव के नज़दीक घोड़हिया घाट से कुछ लोग एक नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे कि बीच नदी में अचानक नाव पलट गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। नदी में स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को खोजने का कार्य चल रहा है परंतु तेज बहाव के कारण गोताखोरों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेतिया (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक शरद कुमार ने बताया कि नदी से अब तक दो महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं, जबकि 12 से ज़्यादा लोग लापता बताए जा रहे है। पुलिस के अनुसार, इस नाव में 15 से 20 लोग सवार थे परंतु ग्रामीणों का कहना है की नाव पर 40 से अधिक लोग सवार थे।












No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York