
इंदौर: शहर के संचारनगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अपराधियों ने एक घर में लूट करने के बाद फायरिंग भी की। अज्ञात बदमाश घर में घुसकर दंपति को लूटने के साथ ही पड़ोसी के जागने पर पथराव कर भाग गए। महिला गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है। घटना उस वक्त घटी जब संजय ओखदे पत्नी अर्चना और अपनी एक साल की बच्ची के साथ बैडरूम में सो रहे थे। देर रात आहट सुन उनकी नींद खुली तो उन्होंने सब्बल, डंडे और हथौड़ा थामे पांच बदमाशों से खुद को घिरा पाया। इसी बीच उनकी पत्नी की भी नींद खुल गई। बदमाशों ने दंपति को चुपचाप गहने और नकदी उनके हवाले करने का कहा। अर्चना ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उनके सिर पर हथौड़ा और उनके पति के सिर पर डंडा मार दिया। फिर सोने की चेन, ब्रेसलेट, दो मोबाइल और संजय का पर्स छीन लिया। इसी बीच दंपति के शोर मचाने पर बदमाश भागने लगे। इससे पड़ोस में रहने वाले पंकज मंडलोई की नींद खुल गई। वे चिल्लाए कौन है? तो बदमाशों ने उनके घर पर पथराव कर दिया। बचाव के लिए उन्होंने अपनी बंदूक से फायर किया तो बदमाश भाग गए। इसी बीच अन्य पड़ोसी भी वहां आ गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि बदमाश हॉल की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर फ्लैट में घुस थे।
No comments:
Post a Comment