Friday, July 2, 2010

अब मशीन दूर करेगी अनिद्रा


मेलबोर्न - इनसोम्निया,यानी नींद न आने की बीमारी के शिकार लोगों को चैन की नींद सुलाने के लिए मशीन तैयार की गई है। ऑस्ट्रेलियाई खोजकर्ताओं के दिमाग की उपज यह मशीन व्यक्ति को ठीक उसी तरह से सुलाती है, जैसे मां अपने बच्चे को थपकी मारकर सुला देती है ।


फिलिप्स स्लीपवेव नाम की इस मशीन को कान के पीछे की हड्डी से जोड़ा जाता है। वहां से यह बिजली के सूक्ष्म संकेत भेजती है। इससे व्यक्ति को चैन का अहसास होता है और फिर वह गहरी नींद सो जाता है। व्यक्ति के सोते ही यह मशीन अपने आप बंद हो जाती है। बिना दवाओं के गहरी नींद दिलाने वाली यह दुनिया की एकमात्र मशीन है। यह इनसोम्निया के गंभीर मरीजों को भी सुला देती है।

इसकी कीमत 440 डॉलर (20,500 रु.) है ।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York