
नई दिल्ली - चीन-पाकिस्तान परमाणु समझौते को लेकर भारत में बढ़ती चिंताओं की पृष्ठिभूमि के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन शनिवार को बीजिंग का दौरा करेंगे।
उम्मीद है कि वे मेजबान के साथ सीमा विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को कहा कि मेनन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विशेष प्रतिनिधि के रूप में बीजिंग जाएंगे। उम्मीद है कि अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान वह विशेष प्रतिनिधि के रूप में चीन के उप विदेशमंत्री दाई बिंगुओ के साथ सीमा विवाद पर चर्चा करेंगे। वह चीनी विदेशमंत्री यांग जीची से भी मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे ।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़
No comments:
Post a Comment