
काराकस. वेनेजुएला के राष्ट्रपति हयूगो शावेज ने इजराइल को जनसंहारक राज्य बताते हुए कहा है कि यह देश अमेरिका के लिए काम करता है। समाजवादी शावेज अमेरिका और इजराइल के कड़े आलोचक हैं । इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर किये गये हमले के बाद उन्होंने इजराइल से संबंध खत्म कर लिये थे ।
वेनेजुएला के दौरे पर आये सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के आगमन पर कल शावेज ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि इजराइल अमेरिका का हथियार बन चुका है। और वह हम सब के लिए ख़तरे के तौर पर उभर रहा है | उन्होंने कहा कि वह इजराइल द्वारा 1967 में कब्जा किये गये सीरिया के गोलन हाइर्टस पर्वतीय इलाके की वापसी के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष का समर्थन करते हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि एक दिन यह क्षेत्न सीरिया को वापस मिल जायेगा। शावेज ने कहा कि शान्तिपूर्ण तरीके से संघर्ष इसलिये किया जा रहा है क्योंकि हम और युद्ध नहीं चाहते। उन्होंने उम्मीद जताई कि जनसंहार करने वाला इजराइल एक दिन लोकतांत्रिक राज्य के रूप में प्रकट होगा जिसके साथ हम अपने विचार बांट सकेंगे। उन्होंने कहा अमरीका द्वारा सीरिया को अलग थलग करने तथा मध्य पूर्व को नया आकार देने की कोशिशें खत्म हो गयी हैं तथा इजराइल अपने मित्नों को तेजी से खो रहा है।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment