Sunday, June 27, 2010

साइना की हैट्रिक, रचा इतिहास


जकार्ता - भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल ने खिताबी हैट्रिक लगाते हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज जीतकर इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों से लिख दिया है । यह पिछले तीन हफ्तों में साइना का तीसरा टाइटल है ।

फाइनल मुकाबले में साइना ने जापान की सयाका सातो को शिकस्त दी। साइना ने जून माह में शानदार फॉर्म दिखाते हुए इंडियन ओपन ग्रां प्री और सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज अपने नाम की थी। साइना ने पिछले साल भी इंडोनेशिया में जीत के झंडे गाड़े थे ।


भारतीय खेल जगत की नई सनसनी साइना के घर हैदराबाद में जश्न का माहौल छा गया। बेटी की इस अभूतपूर्व सफलता पर उनकी मां ऊषा नेहवाल की आंखें छलछला उठीं । उन्हें अपनी बेटी की जीत पर पहले से विश्वास था ।

: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York