
कोलकाता:दक्षिण चौबीस परगना के डायमंड हार्बर से कोस्ट गार्ड ने हथियारों से लदे एक जहाज़ को पकड़ा है जानकारी के मुताबिक बाग्लादेश से कराची जा रहे इस जहाज़ पर तिरंगा उलटा लगा हुआ था जिसके चलते कोस्ट गार्डस को शक हुआ तलाशी के दौरान इसमें भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला
सूत्रों के अनुसार यह जहाज़ बंगलादेश के चटगांव बंदरगाह से चला था और इसे पकिस्तान के कराची पोर्ट पर जाना था
पश्चिम बंगाल पुलिस और कस्टम विभाग की टीम दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर से पकड़े गए गोला-बारूद भरे जहाज के कैप्टन से पूछताछ कर रही है। बांग्लादेश से कराची जा रहे जहाज के कैप्टन एगेन ग्लोरी किंग्सटन द्वारा दिखाए गए कागजात भी संदेहास्पद पाए गए हैं। उसे कोलकाता पोर्ट ले जाया जा सकता है। राज्य के डीजीपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि जहाज में पांच टन हथियार सामग्री मिली है। इनमें रॉकेट लांचर और विमान भेदी बंदूकें हैं।
सूत्रों के अनुसार यह जहाज़ बंगलादेश के चटगांव बंदरगाह से चला था और इसे पकिस्तान के कराची पोर्ट पर जाना था
पश्चिम बंगाल पुलिस और कस्टम विभाग की टीम दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर से पकड़े गए गोला-बारूद भरे जहाज के कैप्टन से पूछताछ कर रही है। बांग्लादेश से कराची जा रहे जहाज के कैप्टन एगेन ग्लोरी किंग्सटन द्वारा दिखाए गए कागजात भी संदेहास्पद पाए गए हैं। उसे कोलकाता पोर्ट ले जाया जा सकता है। राज्य के डीजीपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि जहाज में पांच टन हथियार सामग्री मिली है। इनमें रॉकेट लांचर और विमान भेदी बंदूकें हैं।

No comments:
Post a Comment