Sunday, June 27, 2010

विदेशी युवतियों से बलात्कार


नई दिल्ली:हालैंड की दो महिला पर्यटकों के साथ दो टूरिस्ट गाईड्स द्वारा दुष्कर्म करने और एक लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह प्रकरण ऐसे वक्त सामने आया है जब दिल्ली में आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने वाली है।
पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी यासिर अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी उमर बक्तू फरार है। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय इवा एलिजाबेथ डी. कान और उसकी 23 वर्षीय दोस्त लिब्बी विश्व भ्रमण पर निकले थे और 5 जनवरी को भारत पहुंचे थे। ये दोनों दिल्ली में पहाड़गंज के एक होटल में ठहरी थीं, जहां उनकी मुलाकात अल्ताफ और बक्तू से हुई।

अल्ताफ और बक्तू दोनों युवतियों को श्रीनगर और गुलमर्ग ले गए। उन्होंने दोनों से ज्यादा पैसे वसूले और श्रीनगर में अपनी हाउसबोट में रुकने को मजबूर किया। बाद में उन्होंने दोनों के पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिए और ब्लैकमेल करना व धमकियां देना शुरू कर दिया।

अल्ताफ और बक्तू दोनों युवतियों को धमकाकर दो महीने तक दुष्कर्म करते रहे। वे उन्हें फरवरी में राजस्थान और खजुराहो भी ले गए और वहां भी ज्यादती की। बार-बार के प्रयास के बाद भी जब युवतियों को पासपोर्ट वापस नहीं मिले तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York