
रांची/कोलकाता/भुबनेश्वर - नक्सलवादियों ने अपने दो दिन के बंद के पहले ही दिन पांच राज्यों में जमकर तांडव मचाया। उन्होंने झारखंड के गड़वा जिले के एक स्थानीय कांग्रेसी नेता को मौत के घाट उतार दिया तो वेस्ट बंगाल के वेस्ट मिदनापुर जिले में हमला कर के कुछ जवानों को घायल कर दिया।
गड़वा के पुलिस अधीक्षक रिचर्ड लाकरा के अनुसार, इलाके के ख्यात आदिवासी कांग्रेसी नेता बर्धन कछू का पहले तो उनके गांव से अपहरण लिया गया था किया । बाद में देर रात के समय उन्हें गोली मार दी गई।
छत्तीसगढ़ में 26 जवानों की जान लेने के बाद नक्सलियों ने बुधवार से पांच राज्यों में बंद का ऐलान किया है। बिहार, झारखंड, पं. बंगाल, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा को पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया गया है। नक्सलियों के इस ऐलान के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक सतर्क हो गई हैं । रेलवे ने भी खुद को हाई अलर्ट रखा हुआ है । कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । नक्सल बंद के दौरान कोई भी ट्रेन 65 किलोमीटर से अधिक गति से नहीं दौड़ेगी ।
: न्यूज़लाइन ब्यूरो

No comments:
Post a Comment