"दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों को झटका"नई दिल्ली. डीडीसीए का ढुलमुल रवैया दिल्लीवासियों के लिए निराशा का सबब बन सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच को अनफिट करार देते हुए वहां आयोजित होने विश्वकप 2011 के मुकाबलों पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है। आईसीसी के पिच कंसल्टेंट एंडी एटकिंसन ने डीडीसीए को विश्वकप की तैयारियों में ढिलाई बरतने के लिए लताड़ लगाते हुए कोटला को सबसे खराब वेन्यू करार दिया। एटकिंसन टूर्नामेंट के लिए पिचों के निरिक्षण टूर पर हैं।
इस रिपोर्ट से एशिया में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े घमासान आईसीसी विश्वकप 2011 के मुकाबले कोटला से छिन सकते हैं। गौरतलब है कि 27 दिसंबर 2009 में कोटला मैदान पर हुए एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पिच पर खतरानाक उछाल के कारण खेलने से इंकार कर दिया था। महज 23.3 ओवरों के खेल के बाद आशीष नेहरा के एक बाउंसर पर तिलकरत्न दिलशान के चोटिल हो जाने के बाद कप्तान कुमार संगकारा ने अंपायरों से मैच रुकवाने की अपील की थी।
सीरीज के पांचवे व अंतिम वनडे के रद्द हो जाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी यह माना था कि पिच असमान उछाल ले रही थी और खेलने के लिए खतरनाक थी। भारत ने श्रंखला पर 3-1 से कब्जा जमाया था।
इस रिपोर्ट से एशिया में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े घमासान आईसीसी विश्वकप 2011 के मुकाबले कोटला से छिन सकते हैं। गौरतलब है कि 27 दिसंबर 2009 में कोटला मैदान पर हुए एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पिच पर खतरानाक उछाल के कारण खेलने से इंकार कर दिया था। महज 23.3 ओवरों के खेल के बाद आशीष नेहरा के एक बाउंसर पर तिलकरत्न दिलशान के चोटिल हो जाने के बाद कप्तान कुमार संगकारा ने अंपायरों से मैच रुकवाने की अपील की थी।
सीरीज के पांचवे व अंतिम वनडे के रद्द हो जाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी यह माना था कि पिच असमान उछाल ले रही थी और खेलने के लिए खतरनाक थी। भारत ने श्रंखला पर 3-1 से कब्जा जमाया था।
: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क

No comments:
Post a Comment