
रांची - आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर से 42 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। झारखंड एपेक्स सेंटर के प्रवक्ता रोहित ने बताया कि कल शाम इस संबंध में बेंगलुरु स्थित आश्रम में किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उस अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर रंगदारी की मांग की।
हालांकि इस संबंध में बेंगलुरु स्थित आश्रम से भी विज्ञप्ति जारी की गई है । रोहित ने बताया कि फोन करने वाले ने यह धमकी दी है कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह श्रीश्री रविशंकर को बदनाम कर देगा । मालूम हो कि श्रीश्री रविशंकर एक जुलाई से झारखंड दौरे पर हैं। उनका बोकारो में कार्यक्रम है । इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई है ।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment