Wednesday, June 30, 2010

नव-विवाहिता बनी ज़हरीली नागिन


उत्तर प्रदेश के ज़िला सहारनपुर में 1 नव-विवाहिता ने हैवानियत से भरी वारदात को अंजाम दिया ।

महज़ 5 दिन पहले ब्याह कर लायी गई दुल्हन आज ससुराल वालों को मौत के मुंह में धकेल कर फ़रार हो गई |

सहारनपुर : थाना तीतरों के डुभर किशनपुर में नव विवाहिता बबीता ने कल रात अपने ससुराल वालों को ज़हर दे दिया, और लाखों की नक़दी और ज़ेवरात लेकर फ़रार हो गई । ज़हर दिये गये 6 लोगों में से 5 की हालत गम्भीर बनी हुई है ।

अब बबीता के ससुराल वाले अस्पताल में मौत से, अपनी ज़िंदगी के लिये जंग लड़ रहे हैं ।

: न्यूज़लाइन ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York