
फ़ीफ़ा विश्व कप के ग्रुप एच मुकाबले में डेविड विला के दनदनाते दो गोल की बदौलत स्पेन ने यहां होंडुरास को 2-0 के अंतर से मात दी | स्विट्जरलैंड के खिलाफ पहला ग्रुप मैच 1 - 0 से हारने वाले स्पेन ने इलिस पार्क में हुए इस मुकाबले में होंडुरास पर दबाव बनाए रखा. टीम के स्ट्राइकर डेविड विला ने 17वें मिनट में पहला जबकि 51वें मिनट में दूसरा गोल दागा | विला कई अवसरों के बावजूद हालांकि हैट्रिक जमाने में कामयाब नहीं हो पाए | उन्हें 62वें मिनट में पेनल्टी किक भी मिली लेकिन वह इस आसान मौके को गोल में तब्दील नहीं कर सके.
2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ स्पेन के तीन अंक हो गए हैं और उसे अंतिम 16 में क्वालीफाई करने के लिए शुक्रवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में चिली को पराजित करना होगा |
उधर होंडुरास की टीम मैच के अधिकतर समय बचाव की मुद्रा में नजर आई. होंडुरास पहले ग्रुप मुकाबले में भी चिली से 0 - 1 से हार गया था |
: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क

No comments:
Post a Comment