
गुड़गांव. मेट्रो के गुड़गांव से कुतुब मीनार पहुंचने से पहले ही चोरों ने इसकी यात्रा को बाधित कर दिया। इसी कारण सोमवार को हुडा (हरियाणा डेवलपमेंट अथॉरिटी) सिटी सेंटर और कुतुब मीनार के बीच शुरू हुई मेट्रो सेवा, पहले ही दिन चोरों का शिकार बन गयी ।
कुतुब मीनार स्टेशन पर मेट्रो रेल के संचालन के पहले ही दिन लगभग 25 मीटर सिग्नल केबल चोरी हो जाने से मेट्रो का आवागमन प्रभावित हुआ। मेट्रो अधिकारियों द्वारा महरौली थाने में मामले की शिकायत दर्ज करा दी गयी है। मेट्रो के प्रवक्ता मोहिंदर यादव ने बताया कि इससे पहले भी निर्माण कार्य के दौरान कई बार इस इलाके में चोरी हुई और प्रत्येक घटना होने पर पुलिस को सूचित भी किया जाता रहा। यादव के मुताबिक इस इलाके कुछ लोग ऐसे रहते जो ड्रग्स के सेवन के आदी हैं। इसी प्रकार के लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
जानकारी के मुताबिक सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर सिग्नल खराब हो जाने के कारण जोश से भरे मुसाफ़िरों को पहले ही दिन परेशानियों का सामना करना पड़ गया। जांच से पता चला कि कुतुब मीनार स्टेशन के नजदीक केबल चोरी कर लिए जाने के कारण सिग्नल खराब हुआ था। हालत यह रही कि हुडा सिटी सेंटर से कुतुब मीनार की तरफ जाने वाली लाइन पर सुबह सिर्फ तीन ही मेट्रो सिकंदरपुर से आगे जा सकी। बाद में सिग्नल की समस्या को ठीक किया गया ।
लेकिन फिर भी घोर भीषण गर्मी और इतनी परेशानी होने के बावजूद सोमवार शाम 4 बजे तक 12 हजार से ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो का भरपूर लुत्फ उठाया।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment