
उच्चतम न्यायालय के केंद्र सरकार और कुछ राज्यों की सरकारों को नोटिस जारी करने के बाद भी ऑनर किलिंग के मामले थम नहीं रहे हैं। इस बार दो चचेरे भाईयों ने अपनी बहन के प्रेमी व रिश्ते के चाचा को ठिकाने लगा दिया। गाज़ियाबाद के
पुलिस अधीक्षक रघुबीर लाल ने बताया कि 14 जून को मसूरी थाना क्षेत्र के गांव चौना निवासी होशियार सिंह ने अपने भतीजे प्रमोद पुत्र मांगेराम की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और गांव के ही दो युवकों रणवीर पुत्र जिले सिंह व धर्मेद्र पुत्र राजपाल पर शक जताया था एसएसपी ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि जिन दो युवकों पर होशियार नामक व्यक्ति ने अपने भतीजे प्रमोद को गायब करने का आरोप लगाया है, उन्हें प्रमोद के परिजनों ने उन्हीं के घर पर बंधक बना रखा है। इस पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर थाने आ गई।
पूछताछ में आरोपी युवकों ने बताया कि प्रमोद गांव के रिश्ते में उनका चाचा लगता था। रणवीर ने बताया कि उसकी छोटी बहन के साथ प्रमोद के प्रेम-संबंधो के चलते उसने उसने अपने चचेरे भाई धर्मेद्र के साथ मिलकर प्रमोद को ठिकाने लगाने की साजिश रची। साजिश के तहत वें दोनों 14 जून को प्रमोद को अपनें साथ एनटीपीसी थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर ले गए, जहां पर तीनों ने शराब पी। प्रमोद को जब नशा चढ़ गया तो धर्मेद्र ने उसके पैर पकड़ लिए, और रणवीर ने पास में ही बह रहे बरसाती नाले में उसका मुंह तब तक डुबाए रखा, जब तक उसका दम नहीं निकल गया। बाद में शव को वहीं नाले में छोड़ कर ऊपर से उन्होंने घास-फूस से ढक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर प्रमोद का शव रसूलपुर गांव के बरसाती नाले से बरामद कर लिया है।

No comments:
Post a Comment