Friday, June 18, 2010

एंडरसन को अकेले मेरे पिता ने नहीं भगाया


नई दिल्ली. भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी वॉरेन एंडरसन को भारत से भगाने में तत्कालीन गृहमंत्री पी. वी. नरसिंह राव के नाम आने पर उनके बेटे ने नाराजगी जाहिर की है। नरसिंम्हा राव के बेटे डॉ. रंगा राव ने कहा कि अब जिस तरह से एंडरसन को भगाने में मेरे पिता का नाम आ रहा है वह बेबुनियाद है। जानकारी के अनुसार गैस त्रासदी के समय नरसिंह राव राजीव गांधी सरकार में गृह मंत्री थे।

डॉ रंगा राव ने कहा कि उस समय की सरकार में मेरे पिता अकेले एंडरसन के बारे में फैसला नहीं ले सकते थे। अगर उन्होंने ऐसा किया होगा तो निश्चित ही वे अपने ऊपर के लोगों से राय-मशविरा किए होंगे। और एंडरसन को देश से भगाया गया तो निश्चित ही इसके लिए कई लोगों में बातचीत हुई होगी। ऐसे में मेरे पिता पर सीधा आरोप लगाना गलत है।

उन्होंने कहा कि उनकी तत्कालीन गृह मंत्री पीवी नरसिंह राव से इस बारे में बात हुई थी और उन्होंने ही एंडरसन को सेफ पैसेज देने की बात की थी। तत्कालीन पीएम राजीव गांधी से बार-बार एंडरसन को सेफ पैसेज देने की बात कही जा रही थी, जिसपर उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। रसगोत्रा ने कहा कि उस समय के यूएस मिशन के डिप्टी चीफ गॉर्डन स्ट्रीब ने उनसे कहा कि एंडरसन भारत आना चाहते हैं, लेकिन उसी स्थिति में जब उन्हें सुरक्षित निकलने का रास्ता दिया जाए।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York