Friday, June 18, 2010

कुत्तों के लिए 52 करोड़, बेटे को ठेंगा


अमेरिका में एक रईसजादी महिला अपनी वसीयत में प्यारे कुत्तों के लिए तो 52.54 करोड़ छोड़ गई लेकिन इकलौते बेटे को ठेंगा दिखा दिया। रईसजादी गेल पोस्नर के कुत्तों को शान से जीने की आदत थी और वो अपनी मौत से पहले इस बात का पूरा इंतेजाम कर गई की उसके कुत्तों के शौक में कोई कमी न आने पाए

इस घट्ना से तो यही साबित होता है कि दुनिया में कई जगहों पर, इंसान से ज़्यादा कुत्तों की क़ीमत है |
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पोस्नर ने अपना मियामी स्थित 8.3 मिलियन डॉलर कीमत का मकान कुत्तों के नाम कर दिया है। यही नहीं उसके तीन प्यारे कुत्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी उसने 3 मिलियन डॉलर का इंतेजाम कर दिया। इस तरह उसकी वसीयत में 11.3 मिलियन डॉलर (लगभग 52.54 करोड़) रुपए उसके कुत्तों के नाम आए।

पोस्नर को अपने खास चिनहुआ कुत्ते कोनशिटा से बेहद लगाव था। कोनशिटा बेशकीमती हीरों से जड़ा नेकलेस पहनती है और उसकी देखभाल के लिए नौकर भी लगाए गए हैं।

67 वर्षाय पोस्नर की मौत इसी साल मार्च में हुई थी। मरने से पहले वो अपना ख्याल रखने वाले सात खास नौकरों के लिए भी लगभग 117 करोड़ रुपए छोड़ गई। यहीं नहीं वो कुत्तों का ख्याल रखने के लिए उनके घर में बिना किराया दिए रह सकेंगे।

हालांकि पोस्नर ने अपने बेटे के लिए मात्र 4.48 करोड़ रुपए ही छोड़े हैं। उसका एकमात्र जीवित बेटा कार्ल अब वसीयत के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने की सोच रहा है। उसका कहना है कि उसकी मां को ड्रग्स के प्रभाव में रखा जाता था और घर के नौकर चाकर उस पर हावी हो गए थे। कार्ल का यह भी कहना है कि उसकी मां को कुत्तें से लगाव रखने की आदत डलवाई गई थी। कार्ल ने घर के नौकरों पर जायदाद हड़पने का आरोप लगाया है।

: न्यूज़लाइन स्पेशल रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York