
चंडीगढ़:सेक्टर 24 स्थित शराब के ठेके के बाहर देर रात, 2 गुटों के बीच चली तलवारों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि मृतक के तीन अन्य साथी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हमलवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मरने वाला युवक होटल मैनेजमेंट का छात्र था, जबकि घायलों में एक युवक सेक्टर 24 में दुकान करता है, दूसरा इंजीनियरिंग का छात्र है, जबकि तीसरा युवक बीए कर रहा है।
थाना 11 की पुलिस को सलीम ने बयान दिया कि वे रात को अपने दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े का निपटारा करके सेक्टर 40 से लौटे थे। कुछ देर के लिए वे जय सिंह की दुकान के पास खड़े हो गए। इसी बीच तलवारों से लैस होकर दर्जनभर युवक ठेके पर आए और सलीम, अजीत व तजेंद्र पर हमला बोल दिया। इस झगड़े में एक- दो तलवारों के वार दुकानदार जय सिंह को भी लग गए। आस-पास के लोगों ने झगड़ा रोकने की कोशिश की, लेकिन माहौल ज्यादा खराब होने लगा। हमलावारों ने जय, अजीत, सलीम व तजेंद्र पर तलवारों से कई वार किए और वहां से फरार हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सेक्टर 16 के अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में तजेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तजेंद्र का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इसके अलावा अजीत की हालत भी गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में सेक्टर 41 निवासी मनू व नवदीप को गिरफतार कर लिया । जबकि उनके साथियों की तलाश में छापे मारे जा रहे है।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment