Showing posts with label 14-04-2011. Show all posts
Showing posts with label 14-04-2011. Show all posts

Thursday, April 14, 2011

न्यूड होना अश्लीलता नहीं:पूनम पांडे

-एडम, ईव भी न्यूड ही रहते थे
-हम सब नंगे ही पैदा हुए हैं
मुंबई : टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का ऎलान कर सुर्खियों में आई पूनम पांडे का कहना है कि हर इंसान न्यूड ही पैदा हुआ है और इसलिए कपड़े उतारने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूनम दो टूक शब्दों में कहा कि "न्यूडिटी प्राकृतिक है। हम सब नंगे ही पैदा हुए हैं। यदि आप बाइबल पर विश्वास करते हैं, तो उसमें भी लिखा गया है कि एडम व ईव न्यूड ही रहते थे। इसलिए मेरी नजर में न्यूड होना अश्लीलता नहीं है।"

"न्यूडिटी" के चीप पब्लिसिटी स्टंट से रियलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी" में एंट्री करने वाली पूनम के अनुसार "न्यूडिटी और पोर्न में काफी अंतर है। दुनिया के ग्रेट पेंटर्स ने भी न्यूड पेंटिंग्स बनाई हैं ओर इसलिए मेरा मानना है कि कपड़े उतारने में कोई बुराई नहीं है।" उल्लेखनीय है कि किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल पूनम ने वर्ल्ड कप क्रिकेट के दौरान ऎलान किया था कि यदि भारत विश्वविजेता बनता है, तो वो ड्रेसिंग रूम में खिलाडियों के सामने न्यूड हो जाएंगी। पूनम ने यहां तक कहा था कि यदि बीसीसीआई उन्हें इजाजत देती है, तो खचाखच भरे स्टेडियम में सबके सामने कपड़े उतारने में भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

हालांकि, बीसीसीआई ने पूनम को ऎसा करने की इजाजत नहीं दी। माना जा रहा है कि पूनम ने यह सब बातें सिर्फ पब्लिसिटी हासिल करने के लिए की थी। पूनम की इस पब्लिसिटी स्टंट का उसे फायदा भी पहुंचा और वो रातोंरात सुर्खियों में आ गई। इतना ही नहीं पूनम को खतरों के खिलाड़ी का भी ऑफर किया गया और अब वो जल्द ही बॉलीवुउ एक्टर अक्षय कुमार के साथ रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं।

चीन की मेज़बानी में ब्रिक्स सम्मेलन शुरू


सान्या : चीन के सान्या शहर में गुरुवार को ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका यानी ब्रिक्स देशों के तीसरे शिखर सम्मेलन की विधिवत शुरूआत हो गई। सम्मेलन में सदस्य देशों के नेताओं ने एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया।
कूटनीतिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि घोषणा पत्र में कहा गया है कि वैश्रि्वक अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मसलों और विकास से जुडे़ पक्षों पर ब्रिक्स देशों में सहमति बनी।
इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता चीन के राष्ट्रपति हू जिन्ताओ ने की और इसमें ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ, रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव, भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने हिस्सा लिया।
दुनिया के पांच उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संगठन यानी ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक और वित्तीय तंत्र में सुधार का आह्वान किया है।
सम्मेलन में हू ने कहा कि वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए हमें न्यायोचित, समेकित और बेहतर प्रबंधन युक्त अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक और वित्तीय तंत्र स्थापित करना चाहिए। इसके लिए इन तंत्रों में उभरते बाजारों ओर विकासशील देशों के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की जरूरत है।
हू ने कहा कि हमें एक सामान और न्यायोचित अंतरराष्ट्रीय मुक्त व्यापार तंत्र को बढ़ाते हुए सभी तरह के संरक्षणवाद का विरोध करना चाहिए। हमें बहुपक्षीय व्यापार को मजबूती प्रदान करते हुए दोहा दौर की वार्ता के लक्ष्यों को जल्द से जल्द हासिल करना चाहिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट ने वैश्विक आर्थिक असंतुलन को लेकर एक बार फिर से सोचने पर मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि अंत में कहा जा सकता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा असंतुलन उत्तर और दक्षिण के बीच विकास का असंतुलन है। दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी समस्या विकासशील देशों का अपर्याप्त विकास है।
उन्होंने नेताओं से विकासशील देशों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार और उसका विकास होगा।

शरद पवार तक पहुंची 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आंच


नई दिल्ली : अब तक के सबसे बड़े 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आंच एनसीपी अध्यक्ष और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार जा पहुंची है। सीबीआई से पूछताछ के दौरान नीरा राडिया ने शरद पवार का नाम लिया है। एक अंग्रेज़ी अख़बार ने इस ख़बर की पुष्टि की है। पहले ही विवादों में घिरे शरद पवार के लिये यह बात नई मुश्किल खड़ी कर सकती है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया ने शरद पवार का नाम लिया है। अखबार के मुताबिक नीरा राडिया ने टेप मामले में पूछताछ के दौरान जो बयान सीबीआई के सामने दिया था उसे 2-जी घोटाले की चाजर्शीट में शामिल करके कोर्ट के सामने रखा गया है।

राडिया ने यह भी कहा है कि उन्होंने ये आरोप डिबी रियल्टी से जुड़े दो अहम लोगों शाहिद बलवा और विनोद गोयनका की पवार से नजदीकियों को देखते हुए लगाए हैं। हालाकि शरद पवार इस बात से इनकार कर चुके हैं कि उनका डीबी रियल्टी ग्रुप के साथ कोई लेना देना है लेकिन विनोद गोयनका ने मराठा नेता के साथ पारिवारिक रिश्ते की बात कही है।

नीरा राडिया ने सीबीआई से कहा है कि हो सकता है कि कृषि मंत्री शरद पवार का विवादास्पद डीबी रियल्टी पर नियंत्रण हो और उन्होंने स्वान टेलीकॉम को स्पेक्ट्रम और लाइसेंस दिलाने के लिए पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से पैरवी की हो हालाकि राडिया ने यह भी साफ किया है कि इन आरोपों को साबित करने के लिए उनके पास किसी तरह का सबूत नहीं है।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York