
-हम सब नंगे ही पैदा हुए हैं
मुंबई : टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का ऎलान कर सुर्खियों में आई पूनम पांडे का कहना है कि हर इंसान न्यूड ही पैदा हुआ है और इसलिए कपड़े उतारने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूनम दो टूक शब्दों में कहा कि "न्यूडिटी प्राकृतिक है। हम सब नंगे ही पैदा हुए हैं। यदि आप बाइबल पर विश्वास करते हैं, तो उसमें भी लिखा गया है कि एडम व ईव न्यूड ही रहते थे। इसलिए मेरी नजर में न्यूड होना अश्लीलता नहीं है।"
"न्यूडिटी" के चीप पब्लिसिटी स्टंट से रियलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी" में एंट्री करने वाली पूनम के अनुसार "न्यूडिटी और पोर्न में काफी अंतर है। दुनिया के ग्रेट पेंटर्स ने भी न्यूड पेंटिंग्स बनाई हैं ओर इसलिए मेरा मानना है कि कपड़े उतारने में कोई बुराई नहीं है।" उल्लेखनीय है कि किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल पूनम ने वर्ल्ड कप क्रिकेट के दौरान ऎलान किया था कि यदि भारत विश्वविजेता बनता है, तो वो ड्रेसिंग रूम में खिलाडियों के सामने न्यूड हो जाएंगी। पूनम ने यहां तक कहा था कि यदि बीसीसीआई उन्हें इजाजत देती है, तो खचाखच भरे स्टेडियम में सबके सामने कपड़े उतारने में भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
हालांकि, बीसीसीआई ने पूनम को ऎसा करने की इजाजत नहीं दी। माना जा रहा है कि पूनम ने यह सब बातें सिर्फ पब्लिसिटी हासिल करने के लिए की थी। पूनम की इस पब्लिसिटी स्टंट का उसे फायदा भी पहुंचा और वो रातोंरात सुर्खियों में आ गई। इतना ही नहीं पूनम को खतरों के खिलाड़ी का भी ऑफर किया गया और अब वो जल्द ही बॉलीवुउ एक्टर अक्षय कुमार के साथ रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं।
No comments:
Post a Comment