Friday, September 24, 2010

अब फेसबुक करेगी दो खास स्मार्टफोन लांच

अब दुनिया की जानी मानी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपना मोबाइल फोन लांच करने की तैयारी में है। इसके लिए फेसबुक की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी आईएनक्यू से बात चल रही है। इस स्मार्टफोन में सोशल नेटवर्किंग साइट की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही कई और स्मार्ट फीचर्स से भी यह मोबाइल लैस होगा। इसके साथ ही फेसबुक कंपनी टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी एटी एंड टी के साथ नेटर्वक टाई-अप करने की तैयारी में भी जुटी है। माना जा रहा है कि अलगे साल की शुरूआत में फेसबुक अपने दो खास स्मार्टफोन को यूरोप में लांच कर देगी। वहीं अमेरिका में इसे अगले साल अंत तक लांच कर दिया जाएगा। हालांकि इन खबरों पर अभीं तक फेसबुक की तरफ से कोई औपचारिक पुष्टी नहीं की गई है।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York