
मनीला: फिलीपिंस की एक अदालत ने एक पिता को अपनी बेटी का बलात्कार करने का दोषी पाए जाने पर 14,400 वर्षों की कैद की सजा सुनाई है।
राजधानी मनीला से सटे लॉस बानोस शहर में रहने वाली 22 साल की पीडि़ता का कहना है कि उसके पिता ने जनवरी 2001 में उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू किया जब उसकी मां अपनी तीन बच्चों को घर छोड़कर बाहर कमाने गई। दुष्कर्म का यह सिलसिला तब तक चला जब लड़की अपने भाई-बहनों के साथ अपनी मां के रिश्तेदार के घर छुट्टियां मनाने गयी। जब छुट्टियां खत्म होने के बाद पिता के पास लौटने को लेकर वह काफी भयभीत थी तो एक दिन उसने पूरी कहानी परिवारवालों को बता दी। लड़की की मां ने हांगकांग से लौटने पर अपने पति के खिलाफ केस करने की कार्रवाई शुरू की। ट्रायल कोर्ट ने मार्च 2006 में इस शख्स की घिनौनी करतूत की निंदा करते हुए मौत की सजा सुनाई थी लेकिन कोर्ट ऑफ अपील ने रहम करते हुए हर दिन के बलात्कार पर 40 साल के हिसाब से यह सजा मुकर्रर की।
No comments:
Post a Comment