Thursday, September 23, 2010

BBC ने किया कॉमनेव्लथ गेम्स की तैयारियों का खुलासा

अब गेम्स विलेज के हालतों का जायज़ा लेने के लिए कॉमनवेल्थ फ़ेडरेशन के अध्यक्ष माइक फ़ेनेल भारत पहुंच चुके है और कल वे गेम्स विलेज का निरिक्षण ख़ुद करेंगे। दिल्ली सरकार और ऑर्गनाइंजिंग कमेटी का कहना है कि गेम्स विलेज में सफ़ाई का काम तेज़ी पर है और सफ़ाई का 80 से 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। लेकिन इंग्लिश टीवी चैनल बीबीसी ने आज कॉमनेव्लथ गेम्स से जुड़ी कई सनसनीख़ेज़ तस्वीरें दिखाई है। जिनमें गेम्स के विलेज के कमरों की खस्ता हालत दिख रही है। तस्वीरों में खस्ता हालात में टॉयलेट, बैडरूम के गद्दों पर जानवरों के पावों के निशान, और पानी से भरा हुआ कॉरिडेर देखा जा सकता है। हालांकि चैनल ने यह साफ़ नहीं किया की ये तस्वीरें कब की है। क्या यह तस्वीरें ताज़ा हालात की है? या फिर तस्वीरें उस वक़्त की है, जब गेम्स विलेज का निर्माण कार्य तेज़ी पर था। जो भी हो इन तस्वीरों ने एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों पर सवालिया निशान खड़े किये हैं।



No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York