
आमिर खान की फिल्म 'पीपली लाइव' को भारत की ओर से ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित कराने का फैसला किया गया है। और इसे बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा जाएगा। पीपली लाइव इससे पहले सनडांस फिल्म फेस्टिवल में भी जा चुकी है। भारत की ओर से सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली यह पहली फिल्म है। बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी। यहीं नहीं दक्षिण अफ्रीका में हुए 31वें डर्बन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फर्स्ट फीचर फिल्म का भी अवार्ड मिल चुका है। यही नहीं फिल्म पीपली लाइव ने रिलीज होने से पहले ही अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली थी। अनुषा रिजवी लिखित और निर्देशित पीपली को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। किसानों की आत्महत्या के गंभीर मुद्दे पर बनी यह फिल्म मीडिया और राजनीति पर तीखा व्यंग्य है।
No comments:
Post a Comment