Thursday, July 1, 2010

‘आई हेट लव स्टोरीज़' मोबाइल पर भी


पुनीत मल्होत्रा की रिलीज होने वाली फ़िल्म ‘आई हेट लव स्टोरीज़' भले ही अभी सिनेमाघरों की रौनक ना बन पाई हो लेकिन मोबाइल गेम के तौर पर यह फ़िल्म लांच हो चुकी है। हालांकि फ़िल्म के ‍निर्देशक पुनीत थोड़ा डरे हुए हैं लेकिन फ़िल्म में उन्होने जितनी मेहनत की है उसे देखते हुए उन्हें इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं। कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉफ्रेस के दौरान उन्होंने कहा कि फिल्‍म की प्री रिस्‍पॉस को देखते हुए लगता है कि दर्शकों को यह फिल्‍म पसंद आएगी। फिल्‍म को प्रोमोट करने के लिए ही मोबाइल गेम लांच किया गया है। पुनीत मल्होत्रा के मुताबिक यह फिल्‍म आज के युवाओं पर आधारित है। इसलिए युवा दर्शक इसे ज़रूर पसंद करेंगे।
फ़िल्म के हीरो इमरान खान इस फिल्म में एक ऐसे युवा के रोल में हैं जो प्यार पर यकीन नहीं करता है। यह फिल्म यंग फन फिल्म है। मोबाइल गेम लांच करने का मकसद युवा दर्शकों को फिल्म से जोड़ना है। वहीं फ़िल्म की हीरोईन सोनम कपूर को भी इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीद है। उनकी फ़िल्म सांवरियां और दिल्ली 6 हिट नहीं हो सकी थी।

न्यूज़लाईन ऎंटरटेनमेंट डेस्क

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York