
डरबन। तीन बार विश्व कप चैंपियन रह चुकी जर्मनी की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 के भारी अंतर से हराते हुए फीफा 2010 में शानदार आगाज किया। मैच में पहला गोल करने वाले लुकास पोडोल्स्की को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
स्थानीय डरबन स्टेडियम में खेले गए मैच के आठवें मिनट में ही लुकास पोडोल्स्की ने पहला गोल दागा। इसके बाद स्टार खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोजा भी जोश से भर गए और उन्होंने जर्मनी की ओर से 26वें मिनट में दूसरा गोल किया

No comments:
Post a Comment