
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कोसी बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए दी गयी राशि को गुजरात सरकार को लौटाए जाने को कांग्रेस ने चुनावी नौटंकी करार दिया है ।
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पर लिखी गयी पुस्तक इंस्पायरिंग थाट आफ सोनिया गांधी का लोकार्पण करने पहुंचे केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोध कांत सहाय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कदम को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश के बीच की चुनावी नौटंकी करार दिया है ।
सहाय ने बिहार सरकार पर कोसी बाढ़ पीडि़तों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गयी राशि को भी ठीक ढंग से खर्च नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार ने उक्त राशि कहां खर्च की वह जमीं पर कहीं नहीं दिखता।
उन्होंने कहा कि अब जबकि चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है तो भाजपा और जदयू को यह समझ में आ रहा है कि उनका वोट बैंक गड़बडा़ रहा है ।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment