Saturday, June 19, 2010

पाक: ड्रोन हमले में 12 आतकंवादी ढेर


इस्लामाबाद. पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा से लगते पश्चिमोत्तर वजीरिस्तान क्षेत्न में अमरीकी ड्रोन विमानों द्वारा आज किये गए दो मिसाइल हमलों में 12 आतंकवादी मारे गए। खुफिया अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन विमान ने वजीरिस्तान के मुख्य नगर मिरानशाह से 25 किलोमीटर पूर्व में स्थित सोखेल गांव में एक मकान को अपना निशाना बनाया।

एक खुफिया अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि तालिबान और अलकायदा के शरणस्थली माने जा रहे इस मकान पर किये गए हमले में 12 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। एक अन्य खुफिया अधिकारी ने भी हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या की पुष्टि की।

उसी क्षेत्न के एक निवासी मोहम्मद रफीक ने रायटर को बताया कि उसने 11 शव देखे हैं। इस हमले में मारे गए लोगों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है। यह मिसाइल हमला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमरीका के विशेष दूत रिचर्ड हालब्रुक के बातचीत के लिए इस्लामबाद पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद हुआ। यह बातचीत गत मार्च में शुरू की गई पाकिस्तान-अमरीका सामरिक वार्ता का हिस्सा है।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York