
इधर ये भी....
"पति कहता था, दूसरों के साथ करो सेक्स"
खंडवा : पति की प्रताड़ना, मंत्री सहित प्रभावी लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव और ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाने वाली अनीता भालेराव की शिकायत पर आखिर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ही ली।
कोतवाली थाने में दर्ज रिपोर्ट में एक मंत्री की गैस कंपनी के कर्मचारी और अनीता के पति बिंसू भालेराव सहित पिता नत्थू और मां शांताबाई को आरोपी बनाया गया है। अनीता बुधवार रात 9.45 बजे कोतवाली थाने पहुंची थी ।
यहां बिंसू और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने अनीता के बयान लिए। एसपी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि अनीता के पति और सास, ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है |
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment