Saturday, June 19, 2010

6 नक्सली पकडे गए

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शनिवार को फोन पर सूचना दी कि जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मासूर पिपली गांव के करीब सीमा सुरक्षा बल और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम बड़गांव थाना क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल और जिला पुलिस बल का संयुक्त दल गश्त के लिए रवना हुआ था। गश्त के दौरान पुलिस दल को सूचना मिली कि कुछ नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस दल मासूर पिपली गांव के लिए रवाना हुआ और नक्सली सदस्यों को घेर लिया।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York