Saturday, June 19, 2010

6 रेलवे अधिकारी सस्पेंड


पटना।। बिहार के मुंगेर जिले में रेलवे टिकट के फ़र्ज़ीवाडे का मामला सामने आया है। इस मामले में 6 रेलवे अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सूचना के मुताबिक़, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों को शुक्रवार रात सस्पेंड किया गया।

अधिकारी ने कहा, 'जाली रेलवे टिकटों के फजीर्वाड़े में ये अधिकारी शामिल थे और उन्हें इससे 15,000 रुपये हर महीने मिलते थे।' रेलवे सूत्रों के मुताबिक बुकिंग क्लर्क अजीत कुमार से पूछताछ के दौरान जाली टिकटों के धंधे में रेलवे अधिकारियों की संलिप्तता का पता चला। अजीत को 29 मई को मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया गया था।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York