Thursday, June 17, 2010

किर्गिस्तान से भारतीयों को जल्द लाया जाएगा स्वदेश

नई दिल्ली/ ओश : किर्गिस्तान के दंगाग्रस्त ओश शहर से निकाले गए भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने के लिए चार्टर्ड विमान भेजा जाएगा। केंद्र सरकार ने जरूरतमंद छात्रों के लिए एकतरफा मुफ्त टिकट का भी इंतजाम किया है। ओश समेत किर्गिस्तान के अन्य शहरों में जारी जातीय दंगों में अब तक 179 लोग मारे गए हैं। हिंसा की वजह से 275000 नागरिक पलायन कर चुके हैं। किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान सीमा पर कम से कम 60000 शरणार्थी जमा हो गए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने बुधवार को बताया कि किर्गिजिस्तान की राजधानी बिश्केक स्थित भारतीय उच्चयोग छात्रों की घर वापसी के इंतजाम करेगा।
उन्होंने बताया कि बिश्केक में चार्टर्ड और व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बेरोकटोक हो रही है। कुछ छात्र अभी किर्गिस्तान में ही रहना चाहते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए बिश्केक में हॉस्टल का इंतजाम किया गया है।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York