Thursday, June 17, 2010

" अनुरोध..................."


गर्मियों के दिनों में बहुत सी चिडियें सिर्फ़ इसलिये मर जाती हैं कि उन्हें कहीं भी पीने का पानी तक नसीब नहीं होता । ऐसे में इंसान होने के नाते इन्हें पीने का पानी उप्लब्ध कराना अथवा इनकी रक्षा करना हमारा फ़र्ज़ बनता है ।

हम इंसान तो अपनी भूख-प्यास की बात भाषा के माध्यम से एक-दूसरे तक पहुंचा सकते हैं लेकिन ये हमसे कहेंगे भी तो क्या, ये तो "बे-ज़ुबान" हैं |

" न्यूज़लाइन नेट्वर्क " आप सभी इंसानों से अनुरोध करता है कि अपने घरों के टेरस, बालकनी छत, औफ़िस, दुकान आदि की छतों पर चिडियों के पीने के लिये वाटर पाट रख दें और "इंसान" होने का "फ़र्ज़" अदा करें ।

: न्यूज़लाइन नेट्वर्क 'अनुरोध'

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York