
बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के अलावा राजस्थान और कर्नाटक में चार-चार, उड़ीसा में तीन और झारखंड में दो सीटों के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. झारखण्ड की दो राज्यसभा सीटों के लिये राज्य विधानसभा के पूर्ण 81 सदस्य आज यहां विधानसभा भवन में मतदान करेंगे | जिनके मतदान से तीन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है |
झारखण्ड में दो राज्यसभा सीटों के लिये कांग्रेस, भाजपा और झामुमो के कुल तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और उनके भाग्य का फैसला आज होने वाले मतदान में होना है.
भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने जहां मतदान में हिस्सा लेने से ही इंकार कर दिया है वहीं राज्य विधानसभा के तीन विधायक विभिन्न आपराधिक मामलों में जेलों में बंद हैं. जिन्होंने आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अपने मताधिकार के प्रयोग के लिये उन्होंने अनुमति मांगी है और उन्हे इसके लिये अनुमति मिल भी गयी है. |
राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और झामुमो के 18-18 कांग्रेस के 14, झाविमो के 11, राजद और आजसू के पांच-पांच तथा जद यू के दो विधायक हैं. आठ अन्य विधायक छोटे दलों के अथवा निर्दलीय हैं |
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment